रंग बिरंगे मौसम मे सावण की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना राखी बांधने आई
भाई के हाथों से सजे भई की कलाई
सदा खुश और सुखी रहे बहन-भाई।
Happy Rakhi Festival....
***************
दुरियां कम कर देती, अपनों का पास लाती
ऐसी है रिश्तो की डोर जो अटुट है होती,
औपचारिक होते इस त्यौंहार मे पुनः प्रेम
मे आत्मीयता का संचार करे।
धागों के त्यौहार रक्षाबंधन छिपा है इसमे
भाई बहन के प्रेम का बंधन।
Happy Raksha Bandhan....